The Rajasthan Legislative Assembly will meet again from October 31, in which the amendment bill is expected to be brought on the lines of the Punjab government against the agricultural laws recently passed by the Center. A notification in this regard was issued by the Rajasthan Legislative Secretariat on Saturday. Accordingly, the meeting of the fifth session of the Rajasthan Legislative Assembly was postponed indefinitely on August 24, it will now be again on October 31.
राजस्थान विधानसभा की बैठक 31 अक्तूबर से फिर होगी जिसमें केंद्र द्वारा हाल ही में पारित कृषि संबंधी कानूनों के खिलाफ पंजाब सरकार की तर्ज पर संशोधन विधेयक लाए जाने की संभावना है. राजस्थान विधानसभा सचिवालय द्वारा शनिवार को इस बारे में अधिसूचना जारी की गई. इसके अनुसार राजस्थान विधानसभा के पांचवें सत्र की बैठक 24 अगस्त को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई थी, वो अब 31 अक्टूबर हो पुनः होगी.
#RajasthanAssemblySession #31October #AgriculturalBill